सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Makar Sankranti 2024 Date: 14 जनवरी या 15, कब मनाई जाएगी मकर संक्रान्ति? नोट कर लीजिए सही डेट और पुण्‍यकाल

 Makar Sankranti 2024 Date and Shubh Muhurat: ये पर्व 14 जनवरी या 15 जनवरी को मनाया जाता है. इसलिए अक्‍सर इस त्‍योहार की डेट को लेकर लोगों के बीच कन्‍फ्यूजन की स्थिति बनी रहती है. इस साल भी मकर संक्रान्ति की सही डेट को लेकर लोग संशय में हैं. यहां जानिए इस बारे में-


Khichdi Festival 2024, Makar Sankranti 2024: मकर संक्रान्ति का त्‍योहार देश के तमाम हिस्‍सों में काफी धूमधाम से मनाया जाता है. इस त्‍योहार को खिचड़ी, उत्‍तरायण आदि नामों से भी जाना जाता है. जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं, तब ये त्‍योहार मनाया जाता है. मकर संक्रान्ति (Makar Sankranti) का हिंदू धर्म में काफी महत्‍व है. इस दिन को जप-तप और दान-पुण्‍य के लिहाज से काफी शुभ माना जाता है. ये पर्व 14 जनवरी या 15 जनवरी को मनाया जाता है. इसलिए अक्‍सर इस त्‍योहार की डेट को लेकर लोगों के बीच कन्‍फ्यूजन की स्थिति बनी रहती है. इस साल भी मकर संक्रान्ति की सही डेट को लेकर लोग संशय में हैं. यहां ज्‍योतिषाचार्य से जानिए इस बारे में-

ज्‍योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र का कहना है कि इस साल सूर्य मकर राशि में 14 जनवरी की रात में 02: 44 मिनट पर प्रवेश करेंगे. ऐसे में ये त्‍योहार अगले दिन यानी 15 जनवरी सोमवार को मनाया जाएगा. मकर संक्रान्ति के साथ ही सूर्य उत्‍तरायण हो जाते हैं और सभी शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे.

मकर संक्रान्ति (Makar Sankranti) के दिन पवित्र नदियों में स्‍नान, जाप, तप और दान का विशेष महत्‍व माना गया है. मान्‍यता है कि इस दिन इन कामों को करने से कई गुना पुण्‍य प्राप्‍त होता है. मकर संक्रान्ति के दिन वैसे तो आप किसी भी समय पर दान, जप और तप वगैरह कर सकते हैं क्‍योंकि ये पूरा दिन ही शुभ होता है. लेकिन अगर महापुण्‍यकाल की बात करें तो सुबह 7 बजे से सुबह 8 बजकर 46 तक रहेगा.

सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के साथ ही खरमास खत्‍म हो जाता है और विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश आदि मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं. इस दिन के बाद से सूर्य उत्‍तरायण होने लगते हैं और धीरे-धीरे दिन बड़ा और रात छोटी होने लगती है. उत्‍तरायण को शास्‍त्रों में शुभ माना गया है. कहा जाता है कि महाभारतकाल में भीष्‍म पितामह ने अपने प्राणों को त्‍यागने के लिए सूर्य के उत्‍तरायण होने का इंतजार किया था. इस दिन तिल, गुड़, खिचड़ी, कंबल, गरम वस्त्र, घी आदि का दान शुभ माना गया है.

कैसे मनाएं मकर संक्रान्ति

  • मकर संक्रान्ति के दिन सुबह जल्‍दी स्‍नान करना चाहिए. स्‍नान या तो किसी पवित्र नदी में करें या फिर साफ जल में थोड़ा गंगाजल मिलाकर स्‍नान कर लें.
  • स्‍नान के बाद सूर्य को अर्घ्‍य देना चाहिए.अ र्घ्‍य देते समय तांबे के लोटे में जल लेकर उसमें काला तिल, गुड़, लाल चंदन, लाल पुष्प, अक्षत वगैरह डाल लें. अर्घ्‍य देते समय 'ॐ सूर्याय नम:' या सूर्य के‍ किसी अन्‍य मंत्र का जाप करना चाहिए.
  • इसके बाद जरूरतमंदों को दान करना चाहिए. इस दिन काली उड़द, चावल, गुड़, तिल, घी आदि का दान काफी अच्‍छा माना जाता है. इसके अलावा आप फल, कंबल, गर्म कपड़े वगैरह भी दान कर सकते हैं.
  • इस दिन खिचड़ी बनाकर खाने का भी विशेष महत्‍व है. साथ ही तमाम लोग खिचड़ी को गरीबों और जरूरतमंदों को बांटते भी हैं.
  • मकर संक्रान्ति के दिन गुजरात, राजस्‍थान आदि तमाम जगहों पर पतंग उड़ाई जाती है. इस कारण कई लोग इस त्‍योहार को काइट फेस्टिवल भी कहते हैं.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Boeing Plane Emergency Landing: हवा में ही खुल गया विमान का दरवाजा, बाल-बाल बचे 177 लोग; बोइंग को करनी पड़ी आपात लैंडिंग

Alaska Airlines Boeing plane अलास्का एयरलाइंस का एक विमान आज हादसे का शिकार होते होते बचा। बोइंग 737-9 मैक्स विमान का एक दरवाजा हवा में ही खुल गया जिसके बाद विमान की आपात लैंडिंग करानी पड़ी। अमेरिकी सुरक्षा बोर्ड अब बोइंग 737 मैक्स 9 की आपातकालीन लैंडिंग की जांच कर रहा है और पता लगा रहा है कि हादसा कैसे हु. Boeing Plane Emergency Landing: हवा में ही खुल गया विमान का दरवाजा, बाल-बाल बचे 177 लोग; बोइंग को करनी पड़ी आपात लैंडिंग Alaska Airlines Boeing plane अलास्का एयरलाइंस के विमान की आपात लैंडिंग। रायटर, अलास्का। Alaska Airlines Boeing Plane अलास्का एयरलाइंस का एक विमान आज हादसे का शिकार होते होते बचा। बोइंग 737-9 मैक्स विमान को आज उस समय आपात लैंडिंग करनी पड़ी, जब उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही उसका एक दरवाजा हवा में ही खुल गया। यात्रियों द्वारा बनाए गए वीडियो में देखा गया कि बीच का केबिन दरवाजा विमान से पूरी तरह से अलग हो गया था। पोर्टलैंड से कैलिफोर्निया जा रहा था विमान बता दें कि विमान पोर्टलैंड से कैलिफोर्निया के ओन्टारियो के लिए जा रहा था। विमान के उड़ान भरने के तुरंत बाद ही ये...

Bigg Boss 17 Elimination: इन तीन कंटेस्टेंट के वोटों के आधार पर अभिषेक-समर्थ में से एक होगा बेघर, इसके हक में फैसला

  Bigg Boss 17 Elimination सलमान खान के शो में अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल का मुद्दा बहुत बड़ा बन चुका है। बीते हफ्ते ही तीन कंटेस्टेंट इस शो से बेघर हुए हैं और अब थप्पड़ वाले इंसिडेंट के बाद बिग बॉस ने घरवालों के हाथ में अभिषेक कमार और समर्थ जुरेल की किस्मत छोड़ दी हैं। इन तीन कंटेस्टेंट ने फैसला लिया की वह किसे एलिमिनेट करेंगे। बिग बॉस 17 में समर्थ- अभिषेक में से ये होगा बेघर / फोटो- Instagram एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 17 Elimination:  बिग बॉस सीजन 17 में पिछले हफ्ते एक बड़ा घमासान देखने को मिला। अभिषेक कुमार जो सलमान खान के इस सीजन के सबसे अग्रेसिव कंटेस्टेंट कहे जाते हैं, उन्होंने समर्थ जुरेल की तरफ से लगातार हो रही पोकिंग के बाद उन्हें नेशनल टीवी पर सभी घरवालों के सामने ऐसा तमाचा जड़ा कि हर सदस्य हक्का-बक्का रह गया।  04 बिग बॉस 17 में हाथापाई करना घर के नियम का सबसे बड़ा उल्लंघन है, ऐसे में अभिषेक और समर्थ किसे इस लड़ाई के लिए बिग बॉस हाउस से बाहर करना चाहिए, इसका फैसला घर के तीन सदस्यों ने मिलकर लिया। इन तीन सदस्यों ने लिया एलिमिनेट करने का फैसला बिग बॉस 17 म...

Republic Day 2024: इस बार राजपथ पर दिखेगी बस्तर के मुरिया दरबार की झलक, सीएम साय ने टीम को कहा- ऑल द बेस्ट

  Republic Day 2024: Bastar's Muria Darbar Tableau: नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारी जोरों पर चल रही है। राजपथ पर देशभर के अलग-अलग राज्यों की झांकी परेड में शामिल होगी। इस साल राजपथ के कर्तव्य पथ पर छत्तीसगढ़ के बस्तर की आदिम जनसंसद मुरिया दरबार पर केंद्रित झांकी दिखेगी। टीम की बालिकाओं से चर्चा करते सीएम सीएम विष्णुदेव साय   Republic Day 2024: Bastar's Muria Darbar Tableau: नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारी जोरों पर चल रही है। राजपथ पर देशभर के अलग-अलग राज्यों की झांकी परेड में शामिल होगी। इस साल राजपथ के कर्तव्य पथ पर छत्तीसगढ़ के बस्तर की आदिम जनसंसद मुरिया दरबार पर केंद्रित झांकी दिखेगी। छत्तीसगढ़ी जनजातीय कला एवं संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। सीएम विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ की झांकी बस्तर की प्राचीन जनसंसद मुरिया दरबार को प्रदर्शित करने आज शनिवार को नई दिल्ली के रवाना हुई बालिकाओं की टीम से चर्चा की। सीएम ने सबको शुभकानाएं देते हुए कहा कि सबके लिए यह बड़े सौभाग्य का विषय है कि गणतंत्र दिवस पर छत्तीसगढ़ की झांकी दिल्ली के कर्तव्य पथ में प्रदर्शित की जा रही है।...