भारत में हवाई सफर पहले की तुलना आज के समय में आसान हो गया है. आज हवाई सफर के जरिए लगभग हर बड़े छोटे-बड़े शहरों तक पहुंचा जा सकता है. आजादी के बाद देश में कई बड़े बदलाव हुए हैं जिसमें हवाई यात्रा भी एक है. हालांकि कुछ लोगों के लिए हवाई सफर करना एक सपने की तरह ही है, क्योंकि उनके लिए ये अभी भी महंगा सौदा है. रिपोर्ट के अनुसार, भारत में हर दिन करीब तीन हजार फ्लाइट्स उड़ान भरती हैं जिनसे करीब पांच लाख यात्री हवाई सफर करते हैं. घरेलू हवाई यात्रा के मामले में अमेरिका और चीन के बाद भारत दुनिया में तीसरे स्थान पर है. वहीं अंतर्राष्ट्रीय हवाई मामले में हमारा देश 18वें नंबर पर है. यात्रियों में संख्या में कितना उछाल भारत में जैसे जैसे नए एयरपोर्ट्स बन रहे हैं वैसे ही यात्रियों की संख्या भी बढ़ रही है. आंकड़ों के अनुसार, भारत में जनवरी से मई 2023 तक एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए 6.36 करोड़ यात्रियों ने सफर किया. ये आंकड़े पिछले साल की तुलना में 36.10 फीसदी ज्यादा है. पिछले साल इसी अवधि के दौरान यात्रियों की संख्या 4.67 करोड़ लाख रही थी. अप्रैल 2023 की तुलना में मई 2023 में यात्रियों की कु...