Makar Sankranti 2024 Date: 14 जनवरी या 15, कब मनाई जाएगी मकर संक्रान्ति? नोट कर लीजिए सही डेट और पुण्यकाल
Makar Sankranti 2024 Date and Shubh Muhurat: ये पर्व 14 जनवरी या 15 जनवरी को मनाया जाता है. इसलिए अक्सर इस त्योहार की डेट को लेकर लोगों के बीच कन्फ्यूजन की स्थिति बनी रहती है. इस साल भी मकर संक्रान्ति की सही डेट को लेकर लोग संशय में हैं. यहां जानिए इस बारे में- Khichdi Festival 2024, Makar Sankranti 2024: मकर संक्रान्ति का त्योहार देश के तमाम हिस्सों में काफी धूमधाम से मनाया जाता है. इस त्योहार को खिचड़ी, उत्तरायण आदि नामों से भी जाना जाता है. जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं, तब ये त्योहार मनाया जाता है. मकर संक्रान्ति (Makar Sankranti) का हिंदू धर्म में काफी महत्व है. इस दिन को जप-तप और दान-पुण्य के लिहाज से काफी शुभ माना जाता है. ये पर्व 14 जनवरी या 15 जनवरी को मनाया जाता है. इसलिए अक्सर इस त्योहार की डेट को लेकर लोगों के बीच कन्फ्यूजन की स्थिति बनी रहती है. इस साल भी मकर संक्रान्ति की सही डेट को लेकर लोग संशय में हैं. यहां ज्योतिषाचार्य से जानिए इस बारे में- ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र का कहना है कि इस साल सूर्य मकर राशि में 14 जनवरी की रात में 02: 44 म...